विज्ञापन

पलवल में बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर गुटों के बीच चल रहे विवाद ने पकड़ा तूल

पलवल: होडल में बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर गुटों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों गुटों के बीच बधाई मांगने को लेकर कई बार झग़डा हो चुका है। आज फिर होड़ल में बधाई मांगने को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया। जिसमें कई.

पलवल: होडल में बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर गुटों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों गुटों के बीच बधाई मांगने को लेकर कई बार झग़डा हो चुका है। आज फिर होड़ल में बधाई मांगने को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया। जिसमें कई किन्नर घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

होडल किन्नर समाज की प्रधान सिमरन ने बताया की आज जिले के उपमंडल हथीन की गीता नामक किन्नर अपने साथियों के साथ होडल में आकर बधाई मांग रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया। तो उन्होंने उनके साथ मारपीट कर पथराव कर दिया। सिमरन ने बताया कि उसकी गुरु कुमकुम की मृत्यु हो चुकी है और इसके बाद किन्नर समाज ने उसको होडल का प्रधान बनाया है। उसकी गुरु कुमकुम लगभग 20 वर्षों से होडल शहर में बधाई मांगती थी और वह भी होडल में ही बधाई मांगती है। लेकिन हथीन की गीता किन्नर हथीन से आकर होडल में बधाई मांगती है।

जिसको लेकर उनका उसके साथ कई बार झगड़ा हुआ है और गीता के खिलाफ होडल ओर हसनपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं,लेकिन उसके बाद भी गीता होडल में आकर बधाई मांगती है। जबकि वह कभी बधाई मांगने के लिए हथीन नही गए हैं। सिमरन ने बताया कि आज उन्होंने इसकी शिकायत होडल थाने में की थी। तो जैसे ही शिकायत देने के बाद होडल थाने से बाहर आए। तो गीता ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके ऊपर हमला करा दिया। जिसने उसके कई साथियों को गंभीर चोटें आई हैं। सिमरन ने बताया कि पुलिस भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जबकि पुलिस कर्मियों के सामने ही उनके साथ मारपीट की गई है। वही इस मामले पर जिला पुलिस पूरी तरह से चुप्पी सादे हुए हैं।

Latest News