प्रदेश में सात नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू : दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सात जगहों पर औद्योगिक पार्क बनाने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रेवाड़ी में तीन, सोहना में दो और जींद में दो इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाने प्रस्तावित है। दुष्यंत चौटाला ने कहा.

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सात जगहों पर औद्योगिक पार्क बनाने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रेवाड़ी में तीन, सोहना में दो और जींद में दो इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाने प्रस्तावित है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन औद्योगिक पार्कों के बनने से नए क्षेत्र इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित होंगे और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के और ज्यादा अवसर बनेंगे। वे शनिवार को नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद जिले को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत विकास निगम यानी एचएसआईआईडीसी ने खटकड़ गांव में जमीन अधिग्रहण करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि खटकड़ टोल के पास 740 एकड़ जमीन पर औद्योगिक जोन बनाने की योजना प्रस्तावित है, जिसमें 360 एकड़ और 380 एकड़ जमीन पर दो औद्योगिक जोन बनाए जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इच्छुक किसान ई-भूमि पोर्टल पर 27 अक्तूबर 2023 तक अपना स्वीकृति पत्र भेज सकते है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली करीब 700 किलोमीटर मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों को अब लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर किया गया है और इन सभी सड़कों का जल्द ही निर्माण, विस्तारीकरण और नवीनीकरण पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से गांवों में यातायात सुगमता तथा कनेक्टिविटी बेहतर होगी।डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में भारी बरसात और बाढ़ की वजह से किसानों की फसल में हुए खराबे के बारे में कहा कि बाढ़ से 12 जिलों में किसानों की फसल प्रभावित हुई है और किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए ई-गिरदावरी का कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित किसानों को फसल खराबे का मुआवजा सितम्बर माह में ही दे देगी।

शनिवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नरवाना हलके के उझाना, बेलरखां, बढनपुर, फरैन कलां, कालवन आदि गांवों के दौरे पर थे। नरवाना में ग्रामीणों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई तालाब सौंदर्यीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण, सीएचसी भवन की मरम्मत, डिजिटल लाइब्रेरी में आरओ और सोलर सिस्टम लगवाने जैसी कई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने गांव बेलरखां में शहीद शोभित के परिवार मुलाकात की और शहीद को नमन किया। उन्होंने शहीद परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करवाने का आश्वासन भी दिया।

- विज्ञापन -

Latest News