प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े में शुरू हुए स्वास्थ्य जांच कैम्पों की श्रंखला हरियाणा लगातार जारी रहेगी। सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलना है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य जांच कैम्प और आंखो की जांच करवा रहे हैं। बहादुरगढ़ में भाजपा नेता और जिला पार्षद रवि बराही अब तक 3 हजार बुजुर्गों की आंखो का ऑपरेशन भी करवा चुके हैं। रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी रवि बराही द्वारा आयोजित आंखो के जांच कैम्प में शिरकत की। उन्होंने जांच कैम्प के दौरान आंखो के उपचार का लाभ हासिल करने वाले बुजुर्गों को चश्में भी वितरित किए।
धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने 2 लाख चश्मों के वितरण का लक्ष्य रखा धनखड़ ने कहा कि सेवा भाव कभी रूकते नही है लगातार चलते रहते हैं । इसलिए सेवा पखवाड़ा खत्म होने के बाद भी हैल्थ कैम्प और आंखो के ऑपरेशन का काम जारी रहेगा।भाजपा नेता और जिला पार्षद रवि बराही ने भी इस दौरान कहा कि भाजपा किसी राजनीतिक महत्वकांक्षा के तहत ये काम नही कर रही है । उन्होंने कहा कि सभी सार्म्थयवान लोगों को जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आना चाहिए।