विज्ञापन

सिरसा में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बरसात, किसानों की फसलों को हुआ फायदा

पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात नरमा ,कपास व ग्वार की फसलों के लिए बरसात वरदान साबित हुई है।

सिरसा: जिले के आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात किसानी के लिए फायदेमंद साबित हुई है। नरमा ,कपास व ग्वार की फसलों के लिए बरसात वरदान साबित हुई है। फिलहाल नरमा कपास की फसल नहरी पानी की कमी और गर्मी की वजह से मुरझा रही थी लेकिन अब इस बरसात ने इस कमी को भी पूरा कर दिया है। इस से किसान खुश दिखाई दे रहे है और उन्हें उम्मीद है कि इस बरसात के बाद उनकी नरमा कपास की फसल के उत्पादन सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

वहीं कृषि वैज्ञानिक भी इस बरसात को मौजूदा फसलों के लिए फायदेमंद बता रहे है। पिछले दो दिनों में बारिश होने से नरमा व कपास की फसलों को फायदा मिला है। अब बरसात की वजह से कपास की फसल झुलसने से बच जाएगी और साथ ही फुटाव में भी तेजी आएगी। नहरी पानी की कमी की वजह से कुछ जगह कपास के पत्ते झुलस रहे थे लेकिन अब इन फसलों को भी फायदा पहुंचेगा कृषि विभाग के उपनिदेशक सुखदेव सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से सिरसा जिला में बारिश होने से किसानों की नरमे कपास और दूसरी फसलों को फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कल 15 मिलीमीटर बारिश हुई है। सिरसा जिले में करीब तीन लाख 19 हजार एकड़ में कपास नरमा की खेती की गई है। 10 हजार एकड़ में मूंग की बिजाई की गई है , ग्वार की 20 हजार एकड़ में खेती की गई है। इसके साथ ही कृषि अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि धान की बिजाई अभी चल रही है धान की ट्रांसप्लांटेशन अभी शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि कल सिरसा में बारिश हुई है एक और जहाँ बारिश से तापमान में गिरावट आई है

तो वही दूसरी और इस बारिश से सभी प्रकार की फसलों को फायदा मिला है। पिछले कई दिनों से गर्मी ज्यादा पढ़ने की वजह से सभी फसलों को नुकसान हो रहा था। कपास की फसल तो जल रही थी लेकिन अब बारिश होने से फसलों को एक नया वरदान मिला है। पूरे क्षेत्र में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बरसात हुई है जो इन फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण अब धान की बिजाई भी अच्छी होगी।

Latest News