मांडोला गांव को सतनाली तहसील से हटाकर महेंद्रगढ़ तहसील से जोड़ने की उठी मांग

महेंद्रगढ़ के गांव मांडोला के ग्रामीणों ने अपने गांव को सतनाली तहसील से हटाकर महेंद्रगढ़ तहसील से जोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। समाजसेवी बलवान सिंह फौजी ने बताया कि गांव मांडोला की तहसील बदलकर सतनाली से महेंद्रगढ़ की जानी चाहिए। गांव मांडोला की तहसील पहले.

महेंद्रगढ़ के गांव मांडोला के ग्रामीणों ने अपने गांव को सतनाली तहसील से हटाकर महेंद्रगढ़ तहसील से जोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। समाजसेवी बलवान सिंह फौजी ने बताया कि गांव मांडोला की तहसील बदलकर सतनाली से महेंद्रगढ़ की जानी चाहिए। गांव मांडोला की तहसील पहले महेंद्रगढ़ ही थी जिसे बाद मे बदल करके गांव मांडोला की तहसील को सतनाली कर दिया है। गांव मांडोला से सतनाली 18 किलोमीटर दूर पड़ता है जबकि महेंद्रगढ़ सिर्फ 10 किलोमीटर पड़ता है।

भारत माता की रक्षा करने में गांव मांडोला का बहुत बड़ा योगदान है। यहां के अनेक जवान शहीद हुए हैं। अगर गांव मांडोला की तहसील सतनाली की बजाय महेंद्रगढ़ हो जाए तो लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा। यातायात की सुविधा न होने की वजह से बहुत दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है और पूरे का पूरा गांव इस दिक्कत से जूझ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव मांडोला के ग्रामीणो की यह बहुत पुरानी मांग है और इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम हर्षित कुमार को सौपा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाए अन्यथा गांव को मजबूरन कोई और रास्ता अपनाना पड़ेगा।

बड़ी खबरें पढ़े : फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगी शाहिद कपूर-कृति सैनन की फिल्म

 

 

- विज्ञापन -

Latest News