रेवाड़ी: जिले के धारूहेड़ा सेक्टर-6 में एक कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी मोर्चरी में भिजवा दिया है। तीनों दोस्त स्कूटर पर सवार होकर घर जा रहे थे।
मिलकपुर जिला खैरकला राजस्थान निवासी दीपक पुत्र राजेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई पवन (35) जो शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं और वह अपने दोस्त सूरजपाल और सचिन के साथ स्कूटर पर जा रहा था। रात करीब 9:40 बजे 75 फीट रोड के पास आरपीएस स्कूल के पास एक काले रंग की सफारी ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। कार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण पवन, सूरजपाल और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रात 9:40 बजे सूचना मिलते ही एएसआई रविकांत, कांस्टेबल नितेश, एसपीओ राजकुमार और सरकारी ड्राइवर एसपीओ देवेंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां फोटो खींचे। आधार कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान की गई और उनके परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।