विज्ञापन

ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, युवक की मौत, पत्नी घायल

सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र में कलानौर के पास ट्रक ने बाइक सवार दंपती को साइड मार दी।

जगाधरी: सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र में कलानौर के पास ट्रक ने बाइक सवार दंपती को साइड मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरे। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी भी चोटिल हुई। मृतक की पहचान विकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक पर केस दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के गांव धीर माजरा निवासी हितेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई 40 वर्षीय विकेश कुमार अपनी पत्नी रूबी के साथ बाइक पर यमुनानगर से कुरुक्षेत्र जा रहा था।

जब वह कलानौर के पास पहुंचे। तभी एक ट्रक ने उन्हें साइड मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह दोनों नीचे जा गिरे। दुर्घटना में विकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों की मदद से अस्पताल में दाखिल कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान विकेश की मौत हो गई। जिस ट्रक ने उसकी बाइक को साइड मारी। उसके चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के उझारी हसनपुर निवासी मोहम्मद अकील के रूप में हुई है।

Latest News