रानिया: जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं । नशा तस्करों का सिरसा पुलिस की नजरों से बच पाना अब नामुमकिन हो गया है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वतपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए किर्ती नगर सिरसा क्षेत्र से कार सवार दो लोगों को करीब 50 लाख रूपए की 452 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजय नाथ उर्फ अवधेश नाथ पुत्र विजय नाथ व राजेन्द्र नाथ उर्फ काली नाथ पुत्र महबूब नाथ वासियान वार्ड नंबर एक नाथोवाला मोहल्ला रानियां जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की टीम उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान एसबीआई बैंक वाली गली नजदीक सरकारी स्कूल किर्तीनगर सिरसा की तरफ जा रहे थे । इसी दौरान पुलिस पार्टी जब सरकारी स्कूल के पास पंहुची तो स्कूल के पास एक सिल्वर रंग की कार खडी दिखाई दी ।
पुलिस की गाडी को देखकर कार में बैठे युवकों ने घबराकर एकदम कार को स्टार्ट भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त कार सवार युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से करीब 50 लाख रूपए की 452 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । उन्होने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हेरोइन पंजाब से लेकर आया था, और उसे सिरसा व उसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान उक्त युवकों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से आवाह्न् करते हुए कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना निसंकोच होकर पुलिस प्रशासन को दें,ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।