विज्ञापन

हमने हरियाणा के किसानों के खाते में 1.25 लाख करोड़ रुपए भेजे : CM Nayab Singh Saini

चंडीगढ़: राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को विधानसभा में कहा, ‘किसान हित सरकार की नीतियों के केंद्र में है। सरकार किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है। वर्ष 2021-22 से लेकर अब तक सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीद.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को विधानसभा में कहा, ‘किसान हित सरकार की नीतियों के केंद्र में है। सरकार किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है। वर्ष 2021-22 से लेकर अब तक सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीद किए गए खाद्यान्नों की 1,25 लाख करोड़ रुपए की राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे डाली जा चुकी है। विपक्ष के नेता एमएसपी के नाम पर किसानों को झूठ बोलकर बरगलाने का काम कर रहा है। जबकि वर्ष 2014 में कांग्रेस के शासनकाल में 30.07 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। जबकि, वर्ष 2024-25 में 53.99 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

इससे स्पष्ट है कि हम लगभग दो गुणा अधिक धान की सरकारी खरीद कर रहे हैं। वर्ष 2014 में कॉमन धान का एम.एस.पी 1,310 रुपए प्रति क्विंटल था, जो अब ग्रेड-ए का 2,320 रुपए प्रति क्विंटल और कॉमन धान का 2,300 रुपए प्रति क्विंटल है। हमने एमएसपी दो गुना की और पैदावार भी दोगुना की। सरकार ने किसानों के हित में तकनीकी सुधार करके समय और भ्रष्टाचार को कम किया है। यदि कहीं ज्यादा बिल काट कर कम पैसे दिए जाने की शिकायत है, तो सरकार को बताएं, हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि किसान के खाते में पैसे गए और बाद में उनसे पैसे ले लिए। यह कैसा आरोप है?’

Latest News