पशु को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

सूचना मिलते ही गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

पलवल: जिले में नेशनल हाईवे-19 पर एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आपको बता दे कि पशु को बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जबकि उसका मौसेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आपको बता दे कि मृतक की पहचान नमन वर्मा के नाम से हुई है। जानकारी अनुसार, मोहना गांव निवासी नमन वर्मा ने गांव में ही कपड़ा और ज्वलर्स का व्यापार किया हुआ था। लेकिन फिलहाल वह अपने परिवार के साथ पलवल के धर्म नगर में रहने लगा। नमन वर्मा किसी निजी कार्य से अपनी मौसी के बेटे पंकज के साथ कार में फरीदाबाद गया था।

वापस आते समय रात्रि करीब 11 बजे जब उनकी कार नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल के पास पहुची तो सामने कोई पशु आ गया। पशु को बचाने के चक्कर में उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार हाईवे के डिवाइडर से जा टकराई। बता दे कि हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं राहगीरों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नमन को मृत घोषित कर दिया, जबकि पंकज का उपचार फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News