यमुनानगर: तस्कर पर प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, काली कमाई से बनी प्रॉपर्टी पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर

काली कमाई से बनाई जाने वाली बिल्डिंग को लेकर लगातार प्रशासन का एक्शन जारी है, ऐसा ही एक मामला यमुनानगर से सामने आए हैं।

यमुनानगर(हरीश कोहली) : काली कमाई से बनाई जाने वाली बिल्डिंग को लेकर लगातार प्रशासन का एक्शन जारी है, ऐसा ही एक मामला यमुनानगर से सामने आए हैं। जहां पर एक महिला ने प्रशासन को शिकायत दी कि उसका पति गलत तरीके से कमाई कर रहा है और लड़कियों की सप्लाई करता है।

जिसको लेकर महिला ने पुलिस प्रशासन को शिकायत दी, वहीं पर पुलिस प्रशासन ने महिला कि शिकायत पर बड़ा एक्शन लेते हुए काली कमाई से बनाई जाने वाली प्रॉपर्टी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। मामला जगाधरी की कीर्ति नगर कॉलोनी का है जहां पर एक महिला ने प्रशासन को शिकायत दी कि उसका पति गलत तरीके से कमाई कर रहा है और लड़कियों की सप्लाई करता है। जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उसके साथ मारपीट करने लगता है।

वहीं पर पुलिस प्रशासन ने महिला कि शिकायत पर बड़ा एक्शन लेते हुए काले कबड्डी का कारोबार व प्रॉपर्टी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की ओर से एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर तैनात किया गया था। जिसके चलते भारी पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर काली कमाई से बनी प्रॉपर्टी और कारोबार को बुलडोजर के जरिए नष्ट कर दिया गया। जब इस बारे में पुलिस प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो प्रशासन ने रिकवरी को लेकर कोई भी स्टेटमेंट देने से मना कर दिया।

- विज्ञापन -

Latest News