हरियाणा के कैथल में घर जाते हुए बाइक सवार को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार अपने घर जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि हादसे के वक्त बाइक सवार युवक सड़क के किनारे खड़ा था। तभी पीछे से ट्रैक्टर ने आकर बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी।
युवक सड़क के किनार फोन पर किसी से बात कर रहा था। उसी वक्त लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा बरोट ओर बंदराना के बीच स्थित सरकारी विद्यालय के पास ही युवक हादसे का शिकार हो गया।
शाम 7 बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय खेड़ी रायवाली निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। राहुल के पिता ट्रक चालक का काम करते है।
राहुल के पिता सतीश ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी बाइक के बाद कोई दूसरा वाहन गुजरते हुए नहीं दिखा। बाइक के बाद केवल एक ट्रैक्टर निकलते हुए दुख रहा है। ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली में रेत भर रखी थी। ओर चालक बड़ी ही लापवाही से ट्रैक्टर चला रहा था।
जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने बाइक के पास खड़े राहुल को टक्कर मारी और ट्रैक्टर का पहिया राहुल के मुंह के ऊपर से गुजारते हुए आरोपी ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद से ट्रैक्टर का नमो–निशान नहीं है। जब ट्रैक्टर के मालिक का पता लगा कर उनसे बातचीत की गई तो आरोपी का परिवार बदतमीजी पर उतर आया, ओर जान से मारने की धमकी देने लगा।
हालांकि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ने ट्रैक्टर चालक का नाम ओर पता पुलिस को दर्ज करवा दिया है। इसके अलावा ट्रैक्टर क्रमांक भी पुलिस को दे दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।