मनाली में शुरू हुआ 5 दिवसीय विंटर कार्निवाल, सीएम सुखविंदर सिंह ने झांकियों को दिखाई हरी झंडी

मनाली में शुरू हुआ 5 दिवसीय विंटर कार्निवाल

पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। यहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के द्वारा पहले माता हिडिंबाके दर्शन किए गए और उसके बाद माता की पूजा अर्चना भी की गई। माता हिडिंबा मंदिर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने महिला मंडलों व अन्य सांस्कृतिक झांकियों को हरी झंडी दिखाई और यह सभी झांकियां परिधि गृह से होते हुए मनाली के माल रोड पहुंची। इन झांकियां में 250 महिला मंडल तथा 22 सांस्कृतिक दल तथा सरकारी विभागों की झांकियां शामिल रही। वही इन झांकियां के माध्यम से मनाली के माल रोड में हिमाचल की पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति व सामाजिक जागरूकता का भी संदेश दिया गया और इन झांकियां को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मनाली के माल रोड में उपस्थित रहे। इसके अलावा बाहरी राज्य से आए पर्यटक भी अपने मोबाइल में इन झांकियां को कैद करते हुए नजर आए। मनाली में दो से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तीन और 5 जनवरी को महिला मंडलों के द्वारा महा नाटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मनु रंग शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वही रात के समय मनु रंगशाला में विंटर क्वीन और वॉइस ऑफ कार्निवाल सहित अन्य आयोजन भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सभी लोगों को विंटर कार्निवाल की बधाई देते हुए कहा कि नए साल का जश्न मनाने के लिए भी यहां पर हजारों सैलानी आए थे और वह अब यहां पर विंटर कार्निवाल का भी मजा ले सकते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा पूरी तैयारी की गई है। मनाली का विंटर कार्निवल पूरे देश में मशहूर है और आगामी समय में सरकार के द्वारा इसे बढ़ावा देने के लिए कई और प्रयास भी किया जा रहे हैं। ऐसे में सैलानी यहां पर आगामी 6 जनवरी तक विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा सकते हैं और यहां के पर्यटन स्थलों की भी सैर कर सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News