विज्ञापन

अक्षय तृतीया पर Sujanpur के हनुमान मंदिर में 51 फीट उंचा ध्वज किया गया स्थापित

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर के प्राचीनतम ऐतिहासिक हनुमान मंदिर परिसर में 51 फीट का बड़ा ध्वज स्थापित किया गया, मंदिर प्रांगण के बाहर शनिवार अक्षय तृतीया के मौके पर विधिवत इसकी स्थापना करवाई गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ करके झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। मंदिर संरक्षक पंडित आशुतोष शर्मा ने.

- विज्ञापन -

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर के प्राचीनतम ऐतिहासिक हनुमान मंदिर परिसर में 51 फीट का बड़ा ध्वज स्थापित किया गया, मंदिर प्रांगण के बाहर शनिवार अक्षय तृतीया के मौके पर विधिवत इसकी स्थापना करवाई गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ करके झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। मंदिर संरक्षक पंडित आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों एवं मंदिर कमेटी सदस्यों के सहयोग से तमाम कार्य धरातल पर उतारे गए।

51 फीट का बड़ा ध्वज मंदिर परिसर के प्रांगण में स्थापित किया गया, जिस की विशेष पूजा अर्चना में स्थानीय लोगों के साथ साथ मंदिर कमेटी सदस्य एवं इलाके के समाजसेवी अंकुश गुप्ता एवं अनुज गुप्ता परिवार के लोग विशेष रुप से उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर में बाबा भैरव प्रतिमा और शनि शिला की स्थापना भी करवाई गई हवन पूजा पाठ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर गूंज उठा।

Latest News