हिमाचल की राजनीति में एक नया धमाका, 3 हफ्ते बाद हिमाचल लौटे 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा

हिमाचल की सियासत में जारी उथल-पुथल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। सियासी उथल-पुथल

शिमला: हिमाचल की सियासत में जारी उथल-पुथल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। सियासी उथल-पुथल के दौर के बीच शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा से 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह, केएल ठाकुर व आशीष शर्मा ने त्याग पत्र दे दिया। तीन हफ्ते बाद हिमाचल लौटे तीनों निर्दलीय विधायक करीब 2 बजे दिल्ली से शिमला पहुंचे। चार्टड प्लेन से शिमला पहुंचे तीनों निर्दलीय विधायक सीआरपीएफ की सुरक्षा घेरे में विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचने पर इन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद तीन निर्दलीय विधायक सीधे विधानसभा सचिव के कार्यालय में त्याग पत्र देने पहुंचे। शनिवार को उनके भाजपा में शामिल होने की खबर है। बतौर निर्दलीय विधायक सदन की सदस्यता से त्याग पत्र देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायक प्रदेश राजभवन पहुंचे। सुरक्षा घेरे में राजभवन पहुंच कर इन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें सदन से त्याग पत्र देने बारे अवगत करवाया। इसके बाद निर्दलीय विधायक होशयार सिंह, केएल ठाकुर व आशीष शर्मा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे।

माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात के दौरान निर्दलीयों ने उन्हें अपने त्याग पत्र बारे अवगत करवाया। साथ ही सदन में सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया। निर्दलीय विधायकों के विधानसभा पहुंचने से पहले ही भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। निर्दलीयों के पहुंचने से पहले ही विधानसभा परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की मौजूदगी से साफ प्रतीत हो रहा था कि कुछ घटित होने वाला है। लिहाजा परिसर में मौजूद विधानसभा के कर्मचारी व अधिकारी भी इस मंजर को देखने के लिए उत्सुक थे।

- विज्ञापन -

Latest News