गरीब महिला की मदद के लिए आगे आए अदबेता फाउंडेशन, घर बनाने के लिए दी आर्थिक मदद

ऊनाः जिला ऊना के हरोली विधानसभा के तहत पड़ते गांव पोलिया बीत में ज्ञानों देवी पत्नी जीता जिनका कच्चा घर इस बरसात की भेंट चढ़ गया था और घर पूरी तरह गिर गया था, जिस कारण ज्ञानो देवी को रहने में काफी दिकातों का सामना करना पड़ रहा हैं। अदबेता फाउंडेशन को जब इस गरीब.

ऊनाः जिला ऊना के हरोली विधानसभा के तहत पड़ते गांव पोलिया बीत में ज्ञानों देवी पत्नी जीता जिनका कच्चा घर इस बरसात की भेंट चढ़ गया था और घर पूरी तरह गिर गया था, जिस कारण ज्ञानो देवी को रहने में काफी दिकातों का सामना करना पड़ रहा हैं। अदबेता फाउंडेशन को जब इस गरीब महिला की जानकारी मिली तो यह फाउंडेशन मदद करने के लिए आज उनके घर पहुंचा। टूटे घर की हालत देखकर फाउंडेशन के सदस्य भी हैरान रह गए।

फाउंडेशन की तरफ से घर बनाने के लिए महिला को अदबेता फाउंडेशन की तरफ से 15000 की मदद दी गई। फाउंडेशन की संयोजक मोनिका सिंह ने बताया की फाउंडेशन हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करता है और आगे भी करता रहेगा। सरकार की तरफ से भी इस परिवार को 95000 की मदद दी गई। ज्ञानो देवी जी के मकान की कच्ची छत्त गिरने से वो पास ही पड़ोसी के घर में रह रही थी। उनकी हालत को देखते हुए मोनिका ने सभी से अनुरोध किया है कि बढ़चढ़ के इनकी मदद को आगे आए।

- विज्ञापन -

Latest News