हमीरपुर (कपिल) : उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटिसद्ध में 14 मार्च से चैत्र मास मेले शुरू हो रहे हैं जोकि 13 अप्रैल तक चलेंगे। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने दैनिक सवेरा से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 325 पुलिस व होमगार्ड के जवानों की विशेष फोर्स तैनात की गई है जो कि मेलों के दौरान 24 घंटे दियोटिसद्ध नगरी की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी। चैत्न मास के मेलों के दौरान 150 पुलिस के अतिरिक्त जवान व होमगार्ड के 175 जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही दियोटिसद्ध नगरी में पुलिस विभाग के अलावा सुरक्षा व्यवस्था पर तीसरी आंख का भी विशेष पहरा रहेगा।
पुलिस विभाग व मंदिर न्यास में 65 कैमरे स्थापित किए हैं। पुलिस विभाग के चार कैमरों व मंदिर न्यास के 61 कैमरों की संदिग्धों पर पैनी नजर रहेगी। इन कैमरों के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस के जवान पौणाहारी की नगरी पर नजर रखेंगे। प्रशासन चैत्न मेलों के लिए दियोटिसद्ध नगरी को चार जोनो में विभाजित किया गया। पहला सेक्टर बस स्टैंड से सराय नंबर-6 तक, दुसरा सेक्टर सराय नंबर-6 से कार्यालय गेट-1 तक, तीसरा सेक्टर बैरियर नंबर-2 से लंगर भवन तक तथा चौथा सेक्टर कैंटीन से मंदिर परिसर तक बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन बैरियर भी स्थापित किए गए हैं।
पहला बैरियर बस स्टेंड में, दूसरा बैरियर चकमोह-दियोटिसद्ध मार्ग पर जबकि तीसरा बैरियर अपर बाजार रेस्ट हाउस के समीप लगाया गया है। प्रशासन दियोटिसद्ध आने वाले बुजुर्गों, बच्चों व बीमार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ियाें की फ्री सेवा की व्यवस्था भी की है। यह गाड़ियां श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 24 घंटे मंदिर परिसर में उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा सफाई व्यवस्था के लिए भी प्रशासन पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आपातकालीन परिस्तिथियों से निपटने के लिए 24 घंटे एन्बुलेंस व अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की व्यवस्था की गई है।
मन्दिर न्यास ने मेलों के दौरान श्रद्धालुओं के ठहराव को लेकर भी उचित प्रबंध किए किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि चैत्र मेलों के दौरान दियोटिसद्ध पंहुचने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा, पानी की सुविधा, खाना व बिजली आदि की पर्याप्त व्यवस्था का प्रावधान प्रशासन द्वारा किया गया है। देबश्वेता बनिक ने बताया कि बाबा बालक नाथ मन्दिर दियोटिसद्ध पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो चुका है जिसमें श्रद्धालु मन्दिर से संबधित सभी सुविधाओं व व्यवस्थाओं का लाभ व जानकारी घर बैठे हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने यू-टयूब का क्यूआर कोड भी लांच किया है।