जिला Kullu में 17 सितंबर से शुरू होगी आयुष्मान भवः की योजनाएं

कुल्लू (सृष्टि) : देशभर में अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भव योजना को बुधवार से शुरू कर दिया गया है। तो वहीं इस 17 सितंबर से इस योजना को सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष रूप से मनाया जाएगा। जिला कुल्लू में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।.

कुल्लू (सृष्टि) : देशभर में अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भव योजना को बुधवार से शुरू कर दिया गया है। तो वहीं इस 17 सितंबर से इस योजना को सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष रूप से मनाया जाएगा। जिला कुल्लू में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से देश की राष्ट्रपति ने आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ किया।

वहीं इस अभियान के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाने की मुहिम भी तेज की जाएगी और अभियान का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। ऐसे में जिला कुल्लू में भी 17 सितंबर से इस योजना को सेवा पखवाड़ा के तहत शुरू किया जाएगा और जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य मेले भी लगाए जाएंगे। वहीं जिला कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा और आयुष्मान विलेज भी घोषित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉक्टर नागराज पवार ने बताया कि इस कैंपेन का अब उद्घाटन कर दिया गया है और इसके तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान मेले का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे और देश में अभी तक 24 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं। लेकिन देश में कुल लाभार्थी की संख्या 60 करोड़ है। इसलिए बाकी बचे हुए लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा आयुष्मान मेले का भी आयोजन किया जाएगा। जहां पर मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी और मरीजों में बीपी, शुगर की जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि वहीं 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायत और वार्डों में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयुष्मान कार्ड, आभा हेल्थ कार्ड, स्किल सेल एनीमिया आदि को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। डॉक्टर नागराज ने बताया कि आयुष्मान विलेज के तहत भी जिस गांव में हम 100% लाभार्थी योजना में रजिस्टर्ड होंगे और सभी टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग भी हो चुकी होगी। उस गांव को आयुष्मान विलेज भी घोषित किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News