दशहरा उत्सव के दौरान शुरू हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता, ढालपुर मैदान में होगी कबड्डी

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू के ढालपुर के पशु मैदान में अब बैडमिंटन हॉल में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ कर दिया गया है। तो वहीं वीरवार से रथ मैदान में भी बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को देखते हुए ग्रामीण खेलकूद उत्सव का आयोजन किया जा रहा.

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू के ढालपुर के पशु मैदान में अब बैडमिंटन हॉल में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ कर दिया गया है। तो वहीं वीरवार से रथ मैदान में भी बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को देखते हुए ग्रामीण खेलकूद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न प्रकार की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हाइड्रो कंपनी में तैनात अधिकारी मनोज पटियाल के द्वारा किया गया। तो वहीं ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पंकज परमार ने बताया कि बुधवार को अब बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू कर दी गई है। जबकि वीरवार से रथ मैदान में अन्य खेल कूद भी आयोजित की जाएगी। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 200 टीम में पहुंची है और यह सभी टीम रथ मैदान में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। वहीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी राज्य भर से खिलाड़ी आए हैं। इसके अलावा अब की बार विदेशी महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। पंकज परमार का कहना है कि अबकी बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के स्वरूप को बदल गया है और ग्रामीण खेल कूद के माध्यम से भी महिलाओं व युवतियों को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News