Sujanpur गणेश उत्सव में सजा भंडारा, लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

सुजानपुर (गौरव जैन) : बीते सप्ताह से सुजानपुर मैदान में आयोजित हो रहे गणेश उत्सव के आठवें दिन आयोजकों द्वारा आयोजन स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने विशेष पूजा-अर्चना में भाग लेने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में 19 सितंबर से गणेश.

सुजानपुर (गौरव जैन) : बीते सप्ताह से सुजानपुर मैदान में आयोजित हो रहे गणेश उत्सव के आठवें दिन आयोजकों द्वारा आयोजन स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने विशेष पूजा-अर्चना में भाग लेने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में 19 सितंबर से गणेश उत्सव का आयोजन हो रहा है। आयोग के द्वारा मंगलवार को उत्सव के आठवें दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जबकि गणेश उत्सव का समापन गुरुवार 28 सितंबर को होगा।

परिवर्तन गणेश विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। भव्य शोभा यात्रा के साथ ढोल नगाड़ों के बीच गणेश विसर्जन व्यास नदी में किया जाएगा। आयोजक मनीष शर्मा मनोज नाग ने बताया कि प्रतिवर्ष गणेश उत्सव स्थानीय लोगों के सहयोग से आशीर्वाद से मनाया जा रहा है, जिसमें विशेष कथा प्रवचन आरती एवं संगीतमय धार्मिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News