Dhalpur में ‘शेर- ए -कुल्वी’ लाल चंद प्रार्थी की मनाई गई जयंती

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू में ‘शेर- ए -कुल्वी’ के नाम से मशहूर रहे स्वर्गीय लाल चंद प्राथी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर ब्राह्मण सभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ढालपुर में इस मौके पर नाटी का भी आयोजन किया गया। कुल्लू के राजनेता, साहित्यकार और कवि रहे, स्वर्गीय लाल चंद प्रार्थी को याद.

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू में ‘शेर- ए -कुल्वी’ के नाम से मशहूर रहे स्वर्गीय लाल चंद प्राथी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर ब्राह्मण सभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ढालपुर में इस मौके पर नाटी का भी आयोजन किया गया। कुल्लू के राजनेता, साहित्यकार और कवि रहे, स्वर्गीय लाल चंद प्रार्थी को याद किया गया। लाल चंद प्रार्थी का कुल्लू को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने का श्रेय जाता है। कुल्लू के पारंपरिक परिधान, लोकनृत्य और दशहरा उत्सव को प्रार्थी के प्रयासों से ही पहचान मिली थी।

मोहन लाल ने बताया की 15 अगस्त 1947 में लाल चंद प्रार्थी द्वारा लगाए गए पेड़ के नीचे ही आज ये कार्यक्रम मनाया गया। और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बीडीओ ओशिन शर्मा ने भी पुष्प अर्पित कर लाल चंद प्रार्थी को याद किया। देवराज गौतम ने बताया कि इस मौके पर कुल्लू को पहचान दिलवाने वाले लाल चंद प्रार्थी जी को आज याद किया गया।

- विज्ञापन -

Latest News