सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत टौणी देवी में भाजपा व्यापार मंडल ने 3 राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत पर लड्डू बांट कर जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की गई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल, कुशल एवं ताकतवर नेतृत्व में विश्वास जताने के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता का आभार भी जताया गया।
इस मौके पर जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान, भाजपा मंडल सह मीडिया प्रभारी अमरदीप राणा सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर सुजानपुर भाजपा मंडल ने भी इस जीत पर जश्न मनाया है। सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा, जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा, महामंत्री अनिल कौशल, जगन कटोच सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं तमाम भाजपा शीर्ष नेतृत्व को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।