विज्ञापन

हिमाचल के रोहड़ू में 200 फुट गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में थमताड़ी के निकट वीरवार देर शाम एक कार के लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक युवक ने घटनास्थल पर जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़.

- विज्ञापन -

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में थमताड़ी के निकट वीरवार देर शाम एक कार के लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक युवक ने घटनास्थल पर जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों युवक मैकेनिक का काम करते थे। हादसा वीरवार देर रात थमताड़ी नामक स्थान पर हुआ। मृतकों की शिनाख्त कांगड़ा जिले के पालमपुर निवासी राजेश (28) और चम्बा के सलूणी निवासी चेत राम (40) के रुप में हुई है। दोनों जुब्बल में मैकेनिक का काम करते थे और क्रशर मशीन ठीक कर वापस लौट रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक रोहड़ू चमन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये हैं।

 

 

 

 

 

 

Latest News