चम्बा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में से एक डलहौजी और खजियार में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है , यहां आने वाले पर्यटकों से कहा गया है की जो पर्यटन विभाग से पंजीकृत होटल है उनकी सेवाएं ले और अगर कोई होटल कारोबारी अधिक शुल्क वसूलता है तो उसकी शिकायत पर्यटन विभाग को करें उसपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
वहीं दूसरी और जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा का कहना है की इन दिनों पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में सभी होटल कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए है की बहार से आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन माहोल दे ताकि वो खूबसूरत यादें लेकर जाए उन्होंने पर्यटकों से भी अपील की है की पर्यटन विभाग से पंजीकृत होटल की सेवाएं ले। क्योंकि उन्हें इसके वेध पंजीकृत लाइसेंस दिए गए है अगर कोई होटल कारोबारी आपसे अधिक चार्ज बसूलता है तो इसकी शिकायत करें ताकि तुरंत कार्यवाही की जा सके।