चम्बा (मोहम्मद आशिक): जिला चम्बा के नागरिक अस्पताल तीसा में आम जनता को अल्ट्रासाउंड न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि,चार महीने बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड की मशीन को चलाने को रेडियोलॉजिस्ट के आदेश होने के बाद भी डाक्टर ने ज्वाइन नही किया और अब लोगों की उम्मीद पर पानी फिर गया है।
चार माह पूर्व हिमाचल प्रदेश सरकार ने कई सालों के बाद उक्त नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा के लिए डाक्टर के आदेश जारी किए थे। लेकिन डाक्टर के ज्वाइन नही करने के चलते एक लाख की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है और उन्हे 100 किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर नागरिक अस्पताल तीसा में कार्यरत बीएमओ डाक्टर ऋषि पूरी का कहना है की पिछले तीन चार महीने पहले रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर के आदेश हुए थे लेकिन उन्होंने ज्वाइन नही किया है और लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए चंबा भेजा जाता है।