चंडीगढ़ पर पंजाब व हरियाणा के साथ हिमाचल की 7.19 हिस्सेदारी का लेंगे अधिकार: डिप्टी CM Mukesh Agnihotri

ऊना: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के 49वें राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ पर पंजाब और हरियाणा का ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश का भी अधिकार है। उन्होंने कहा कि शहर में हिमाचल की 7.19 प्रतिशत.

ऊना: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के 49वें राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ पर पंजाब और हरियाणा का ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश का भी अधिकार है। उन्होंने कहा कि शहर में हिमाचल की 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे हासिल करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।पानी पर हम अपना हक लेकर रहेंगे ।उन्होंने कहा कि हिमाचल का पानी है जगह हिमाचल की है और बीबीएमबी परमिशन की बात करती है। उन्होंने कहा कि हम ठोक बजाकर पानी की योजना बनाएंगे, कोई रोक सकता है तो रोक कर देख ले। उन्होंने ने कहा कि पानी पर हमारा हक है यह हम लेकर रहेंगे ,ऐसे हमारे लोग प्यासे नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हर क्षेत्र में रोड मैप तैयार किया जा रहा है ताकि यहां के लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाई जा जा सके। उन्होंने कहा कि डॉ यशवंत सिंह परमार का बसाया हुआ यह प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने जो विकास का मॉडल स्थापित किया है उसे निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के लोगों का विकास और कल्याण करना है। प्रदेश सरकार का पहला ऐतिहासिक फैसला 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का रहा, जिससे अब सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांगे्रस सरकार ने 10 गारंटियों का वायदा किया है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है और आगामी 5 वर्षों में इन सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिसका कोई भी नहीं है उसकी हिमाचल सरकार है। प्रदेश के 6 हजार अनाथ बच्चों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने गोद लिया है जिनके रहने, खाने पीने इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं सरकार द्वारा की जाएंगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग विकास के प्रति समर्पित है। प्रदेश के सबसे लंबे पुल हरोली-रामपुर पुल पर लाइटों का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। अब इस पुल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है।

चिंतपूर्णी में विश्व स्तरीय सुविधाओं को देगे

मुकेश ने कहा कि मंदिरों के विकास एवं उनके उत्थान के लिए भी प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। पूरे प्रदेश के मंदिरों का समग्र विकास सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। माता चिंतपूर्णी मंदिर की भव्यता को बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए गऐ हैं जिसके तहत बड़़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मारकों के संरक्षण एवं भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुबारकपुर से लेकर चिंतपुरनी तक का एलईडी लगेंगी और अनेक विकास कार्य किए जाएंगे और विकास का खाका तैयार कर लिया गया है। चिंतपुरनी में विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी उन्हें कहा कि प्रदेश के सभी मंदिरों का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को धार्मिक स्थलों का खाका तैयार करने का निर्देश दिया गया है ।उन्होंने कहा कि बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

हर विभाग में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां लेंगे

मुकेश ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में डीजल की गाड़ियों की खरीद नहीं की जाएंगी। परिवहन विभाग मे 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का पहला बेड़ा शामिल किया जा चुका है। प्रदेश के हर स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग मे गाड़ियों के पंजीकरण के घोटाले के सम्बंध मे जांच के आदेश दिए जा चुके है ताकि फर्जी पंजीकरण का पर्दाफाश हो कर उन पर जुर्माना लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हिमाचल पथ परिवहन विभाग मे 300 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम में कार्यरत कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख से पहले वेतन मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

फर्जी बोलियां करने वालों पर होगी एफआईआर

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास परिवहन विभाग भी है ने कहा कि जिस प्रकार से नंबर की बोली होती है, इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर तो बोली देने वाला व्यक्ति नंबर लेता है तब तो ठीक है, अगर वह सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करते हैं धोखा देने का काम करते हैं तब ऐसे मामले में अधिक बोली देने वाले व्यक्ति की जानकारी लेकर उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाएगी । कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं। मुकेश अग्निहोत्री मामले में 1 करोड से अधिक लोगों द्वारा नंबर लगने के मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में सिंथेटिक ड्रग्स का नामोनिशान मिटा देंगे ,जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाए। नशे में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई नेता भी नशे के आरोपी को बचाने के लिए फोन करता है तो पुलिस अधिकारी उस नेता का नाम भी उजागर करें ।उन्होंने कहा कि के नशे पर कोई समझौता नहीं होगा ।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से, अफगानिस्तान से नशा आता है। पंजाब पुलिस से पूरे मसले पर जहां बात करनी है, पंजाब से बात करना है पुलिस करें, ऊना को ड्रग फ्री करना है।

निःस्वार्थ समाज सेवा की मिसाल है हिमोत्कर्ष: मुकेश

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद् प्रदेश में साहित्यक, सांस्कृतिक एवं निःस्वार्थ समाज सेवा के अनेक कार्य कर रही है, जो समाज के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। परिषद् द्वारा लड़कियों की शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई, जिसे अब प्रदेश सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया है। संस्था द्वारा महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महिला प्रशिक्षण संस्थान, निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृतियां व स्कूल कॉलेज की फीस में सहायता, विधवा महिलाओं को हर माह राशन, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ जागरूकता, असहाय रोगियों को वित्तीय सहायता, रोगी वाहन सेवा, स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन एवं जागरूकता कार्यक्रमों सहित अनेकों अन्य सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से कार्य कर रहा है, जो एक सराहनीय पहल है।

 

 

 

- विज्ञापन -

Latest News