विज्ञापन

सशस्त्र सीमा बल शमशी में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन, देश सेवा के लिए तैयार हुए SSB के 526 जवान

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते शमशी में आज सशस्त्र सीमा बल के अस्थायी प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस दीक्षांत परेड समारोह में महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि ने.

- विज्ञापन -

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते शमशी में आज सशस्त्र सीमा बल के अस्थायी प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस दीक्षांत परेड समारोह में महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस दीक्षांत परेड समारोह में आज 526 नव प्रशिक्षु आरशी 44 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुए। इसके बाद अब ये सभी नव प्रशिक्षुओं देश की अलग अलग सीमाओं पर तैनात होकर देश की रक्षा करेंगे।

शमशी में आयोजित इस दीक्षांत परेड समारोह में देश के 14 राज्यों के 526 नव आरक्षी सशस्त्र सीमा बल में शामिल हुए। जिनमें 72 प्रशिक्षु आंध्रप्रदेश, 41 प्रशिक्षु असम, 74 प्रशिक्षु बिहार, 37 प्रशिक्षु उड़ीसा, 17 प्रशिक्षु तमिलनाडु, 8 प्रशिक्षु तेलंगाना, 105 प्रशिक्षु उत्तर प्रदेश , 41 प्रशिक्षु महाराष्ट्र, 32 प्रशिक्षु केरला, 14 प्रशिक्षु हरियाणा,13 प्रशिक्षु त्रिपुरा, 18 प्रशिक्षु छत्तीसगढ़, 53 प्रशिक्षु झारखंड और 1 प्रशिक्षु दिल्ली से है। दीक्षांत परेड समारोह के दौरान महानिरीक्षक सीमांत सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने 44 हफ़्तों के कठिन प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया।

महानिरीक्षक सीमांत सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के अमित कुमार ने कहा कि आज शमशी में आयोजित इस दीक्षांत परेड समारोह में चौदह राज्यों के 526 नव प्रशिक्षुओं ने भाग लिया उन्होंने कहा कि इसमें सबसे ज़्यादा नव प्रशिक्षु उत्तर प्रदेश और बिहार से थे उन्होंने कहा कि अब ये सभी प्रशिक्षुओं देश की अलग अलग सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News