शान-ए-ऊना खिताब से नवाजे गए Deputy CM Mukesh Agnihotri

ऊना (राजीव भनोट) : हिमोत्कर्ष संस्था के 49वें वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश में पहली बार बने डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री को सरकार में बेहतर कार्य करने के लिए शान-ए-ऊना खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर व संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने सम्मान देकर नवाजा। मुकेश अग्रिहोत्री का जन्म गोंदपुर.

ऊना (राजीव भनोट) : हिमोत्कर्ष संस्था के 49वें वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश में पहली बार बने डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री को सरकार में बेहतर कार्य करने के लिए शान-ए-ऊना खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर व संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने सम्मान देकर नवाजा। मुकेश अग्रिहोत्री का जन्म गोंदपुर जयचंद मे कर्मचारी नेता औंकार शर्मा के घर हुआ। अपनी पढ़ाई के बाद पत्रकारिता में लंबे समय तक प्रदेश व दिल्ली में कार्य करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने पत्रकारिता की साख को बना विशेष पहचान बनाई।

पत्रकारिता के बाद राजनीति में आए मुकेश अग्रिहोत्री ने लगातार पांच विधानसभा चुनाव संतोषगढ़ विस क्षेत्र व हरोली विस क्षेत्र से जीते। प्रदेश के उद्योग एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री रहे। हरोली विकास मॉडल को प्रदेश भर में पहचान दी। वहीं पहली बार हिमाचल प्रदेश में सृर्जित किए गए उपमुख्यमंत्री पद सुशोभित हुए मुकेश अग्रिहोत्री द्वारा राजनीति व पत्रकारिता में सफलता का अध्याय लिखने पर हिमोत्कर्ष एवं साहित्य जनकल्याण परिषद ने अपने 49वें वार्षिक कार्यक्रम में उन्हें शान ए ऊना पुरस्कार से सम्मानित किया।

हिमोत्कर्ष के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सम्मान पर मुकेश अग्रिहोत्री ने आभार व्यक्त किया। वहीं हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि जिला ऊना के नाम को ऊंचा करने वाले मुकेश अग्रिहोत्री को शान ए ऊना पुरस्कार देकर हिमोत्कर्ष संस्था अपने आपको भी गौरवान्वित महसूस करती है।

- विज्ञापन -

Latest News