Rajasthan के श्रद्धालुओं ने Jwalamukhi Temple में चढ़ाई 108 मीटर लंबी चुनरी

ज्वालामुखी : उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। राजस्थान के भक्तों ने मन्नत पूरी होने पर दरबार में 108 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने का रिकॉर्ड बनाया है। इतिहास में ऐसा पहली बार देखने में आया है कि भक्तों ने इतनी लंबी चुनरी माता के दरबार में भेंट.

ज्वालामुखी : उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। राजस्थान के भक्तों ने मन्नत पूरी होने पर दरबार में 108 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने का रिकॉर्ड बनाया है। इतिहास में ऐसा पहली बार देखने में आया है कि भक्तों ने इतनी लंबी चुनरी माता के दरबार में भेंट की है। इस चुनरी को बनाने के लिए 45 दिन का समय लगा और खर्चा लगभग 20 हजार रुपए आया है। राज्यस्थान के कारीगर सुरेश शर्मा ने बताया कि 3 कारीगरों ने इसे तैयार किया।

चुनरी को ज्वाला दरबार के शयन भवन परिसर के ऊपरी भवन पर सुसज्जित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डोगरा बटालियन द्वारा विशाल ध्वज ज्वालामुखी मंदिर में लगाया गया है। मंदिर के पुजारी कपिल शर्मा ने बताया कि राजस्थान के भक्तों ने108 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाई है। राजस्थान करोली के भक्त हितेश अग्रवाल ने बताया कि माता वैष्णो देवी भक्त मंडली के तत्वावधान से 108 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई है।

- विज्ञापन -

Latest News