बारिश के बाद घरों में घुसा सीवरेज का गंदा पानी, लोगों में रोष

कांगड़ा (मनोज कुमार) : कांगड़ा में वीरवार देर शाम हुई बारिश से गुप्त गंगा मार्ग के साथ लगते घरों में सीवरेज का गंदा पानी आ गया, जिसके कारण लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करने को विवश होना पड़ा। घर के मालिक अनुज ने बताया कि देर शाम हुई बारिश से सिवरेज ब्लाक होने से.

कांगड़ा (मनोज कुमार) : कांगड़ा में वीरवार देर शाम हुई बारिश से गुप्त गंगा मार्ग के साथ लगते घरों में सीवरेज का गंदा पानी आ गया, जिसके कारण लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करने को विवश होना पड़ा। घर के मालिक अनुज ने बताया कि देर शाम हुई बारिश से सिवरेज ब्लाक होने से उनके बाथरूम की पाईप से सिवरेज रिसाव होने लगा जिससे उनके रसोई घर व बरामदे में गंदा पानी भर गया। उन्होंने बताया कि सीवरेज विभाग को इस बारे पहले भी इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसका खमियाजा एक बार भी उन्हें कल शाम हुई बारिश में भुगतना पड़ा।

उन्होंने विभाग से मांग की है कि बार-बार हो रही इस समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए। उन्होंने सीवरेज प्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि शिकायत करने के बावजूद और विभाग द्वारा छोटी पाइप पर डालने के कारण लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है, जिससे पानी की निकासी नही हो पाती और सीवरेज अक्सर बंद हो जाता है।

सीवरेज बंद होने से पानी बाजारों में खड़ा हो जाता है और घरों में घुस जाता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर बने सीवरेज चेंबर आए दिन लीक हो जाते है। इस संबंध में बात करने पर सीवरेज विभाग के जेई रमेश शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया और जल्द ही इसका स्थाई समाधान कर दिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News