Kullu के राफ्टिंग प्वाइंट में रेडी फड़ी बंद होने से आहत हुआ रोजगार, प्रशासन से की फिर से काम शुरू करने की मांग

कुल्लूः कुल्लू के राफ्टिंग प्वाइंट में रेडी-फड़ी बंद होने से लोगों का रोजगार प्रभावित हो गया है। रेडी-फड़ी लगा कर रोजगार कम रही महिलाओं ने अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि इस रेडी-फड़ी बंद होने से उनका रोजगार प्रभावित हुआ है और उन्हें घर चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस.

कुल्लूः कुल्लू के राफ्टिंग प्वाइंट में रेडी-फड़ी बंद होने से लोगों का रोजगार प्रभावित हो गया है। रेडी-फड़ी लगा कर रोजगार कम रही महिलाओं ने अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि इस रेडी-फड़ी बंद होने से उनका रोजगार प्रभावित हुआ है और उन्हें घर चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले पर SDM विकास सवल ने बताया इस मामले पर प्रशासन ने जगह की रैकी की है। पंचायत द्वारा महिलाओं को रेडी लगाने की लिए जगह दी गई थी, लेकिन राफ्टिंग पॉइंट पर पार्किंग की समस्या के चलते, राफ्टिंग करवाने वालों ने उन्हें इसे हटाने के आदेश दिए गए। अब सभी से बात करके आगामी कार्यवाही की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News