वन रैंक वन पेंशन-2 में विसंगति का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध, ADM के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कुल्लू (सृष्टि) : केंद्र सरकार के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना में विसंगति के विरोध में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। तो वहीं, केंद्र सरकार से मांग रखी गई कि जल्द से जल्द इस वेतन विसंगति को दूर किया जाए। ढालपुर.

कुल्लू (सृष्टि) : केंद्र सरकार के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना में विसंगति के विरोध में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। तो वहीं, केंद्र सरकार से मांग रखी गई कि जल्द से जल्द इस वेतन विसंगति को दूर किया जाए। ढालपुर में एडीएम प्रशांत सरकेक के माध्यम से राष्ट्रपति को भी भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा एक ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन में शामिल पूर्व सैनिक खेवाराम ने बताया कि बीजेपी सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन का प्रावधान किया और पूर्व सैनिकों ने भी इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है, लेकिन इसमें आज भी कई विसंगतियां है जिससे छोटे रैंक के सैनिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और बड़े अधिकारियों को इसका काफी फायदा मिल रहा है।

ऐसे में वन रैंक वन पेंशन में अधिकतम बजट बड़े अधिकारियों को ही मिल रहा है। बाकी बचे हुए बजट का भी कोई फायदा भूतपूर्व सैनिकों को नहीं मिल पा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ढालपुर में पूर्व सैनिकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और जो पेंशन वृद्धि में भी विसंगतियां है। उसे जल्द से जल्द दूर करने की मांग रखी गई है। ताकि सभी रैंक के पूर्व सैनिकों को एक बराबर पेंशन में बढ़ोतरी हो सके।

- विज्ञापन -

Latest News