Kullu के सुल्तानपुर में एक घर में हुआ धमाका, 1 घायल, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू के सुल्तानपुर में सुबह के समय एक मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ। वहीं इस धमाके के कारण घर के भीतर एक युवक को चोट आई। इसके अलावा धमाके के चलते मकान से मलबा भी बाहर गिरा और साथ लगते मकान के बाहर खड़े एक बुजुर्ग के सिर में भी इससे चोट.

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू के सुल्तानपुर में सुबह के समय एक मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ। वहीं इस धमाके के कारण घर के भीतर एक युवक को चोट आई। इसके अलावा धमाके के चलते मकान से मलबा भी बाहर गिरा और साथ लगते मकान के बाहर खड़े एक बुजुर्ग के सिर में भी इससे चोट आई है। वहीं घायल युवक को क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऐसे में कुल्लू प्रशासन के द्वारा फॉरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है और फोरेंसिक की टीम भी मंडी से आकर धमाके की जांच करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय अचानक सुल्तानपुर की रहने वाली बुजुर्ग पाल दासी के मकान में यह धमाका हुआ। बुजुर्ग पाल दासी के मकान में एक युवक किराए के कमरे में रह रहा था। यह धमाका उसी के कमरे से हुआ और पूरा मकान इससे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। स्थानीय निवासी आदर्श वर्मा ने बताया की सुबह  जब वह घर के बाहर घूम रहे थे तब उन्हे अचानक से जोर के धमाके की आवाज आई , जिस दौरान कुछ कांच और पत्थर उन पर भी गिर गए। जिस तरह का धमाका इस इलाके में हुए उससे आसपास के उनके घरों में भी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा की बताया जा रहा है की सिलेंडर ब्लास्ट होने से ये धमाका हुआ है। लेकिन जिस तरह का नुकसान हुआ है उससे लगता है की किसी तरह के एक्सप्लोसिव के कारण यहां ये धमाका हुआ है।

मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर 4 के पार्षद दानवेंद्र सिंह का कहना है की इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और अब इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया की सुबह उन्हे कॉल आया की सुल्तानपुर में एक मकान ने धमाका होगा है, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर उन्होंने इसका जायजा लिया। और पुलिस और प्रशासन को भी इस मामले में जांच के लिए मांग की है। स्थानीय निवासी आदित्य गौतम का का कहना है कि सुबह उन्हें इस बात की सूचना मिली तो वह तुरंत यहां पर पहुंचे। इसके अलावा जोरदार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी गई और आवाज को सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर देखा तो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। इसके अलावा साथ लगते मकान को भी नुकसान हुआ है।

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया की सुबह सुल्तानपुर में धमाका होने का मामला समाने आया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना में एक लड़के को चोट आई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। अब मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। और आगे इस मामले में छानबीन करके ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News