Sujanpur मैदान में सरपट दौड़ रहे वाहन, मैदान के खुले रास्तों का फायदा ले रहे लोग

सुजानपुर (गौरव जैन) : मैदान के भीतर वाहन चलाना वर्जित है। चोरी छुपे जो लोग मैदान के भीतर अपने वाहन एवं विशेष रूप से दुपहिया वाहन गुमा रहे हैं, ऐसा काम ना करें अन्यथा पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे। बताते चलें कि होली मेला संपन्न होने के बाद मेला ग्राउंड.

सुजानपुर (गौरव जैन) : मैदान के भीतर वाहन चलाना वर्जित है। चोरी छुपे जो लोग मैदान के भीतर अपने वाहन एवं विशेष रूप से दुपहिया वाहन गुमा रहे हैं, ऐसा काम ना करें अन्यथा पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे। बताते चलें कि होली मेला संपन्न होने के बाद मेला ग्राउंड अब खाली हो चुका है, लेकिन मेला ग्राउंड के प्रवेश द्वार, जो मेले में वाहन आवाजाही के लिए खोले गए थे, वह अभी तक बंद नहीं किए गए हैं। ऐसे में उन खुले रास्तों का वाहन चालक फायदा उठा रहे हैं और मैदान के भीतर वाहन चलाना आम बात हो गई है।

प्रशासन की मानें तो मैदान के भीतर वाहन चलाना वर्जित है। तीज त्यौहार या विशेष कार्यक्रम के दौरान ही वाहन मैदान में ले जाना मान्य किया गया है, लेकिन वर्तमान में ऐसे कोई आदेश नहीं है की वाहन मैदान के भीतर प्रवेश किए जाएं उन्हें वहां घुमाया जाए और मैदान के भीतर ही वाहन पार्क किए जाए। प्रशासन के माने तो मैदान के कुछ एक रास्ते भी खुले हैं, जिन्हें बंद करवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं, जिन रास्तों पर गेट लगाए गए हैं उन्हें ताला लगाकर बंद कर दिया गया है। एक-दो दिन के भीतर तमाम छोटे-बड़े रास्ते मैदान के बंद कर दिए जाएंगे ताकि किसी भी तरह का वाहन मैदान के भीतर प्रवेश ना करें।

सुजानपुर उपमंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि मैदान की सुरक्षा सुंदरता को लेकर प्रशासन वचनबद्ध है। जिला उपायुक्त से सुजानपुर मैदान की सुरक्षा और सुंदरता को लेकर बातचीत की जाएगी। किस तरह से इसे सुंदर और आकर्षक बनाया जा सकता है, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी। उधर सुजानपुर थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि मैदान के भीतर वाहन चलाना वर्जित है, जो कोई ऐसा करता पाया गया, नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जो लोग मैदान के भीतर अपने वाहन पार्क कर रहे हैं, वह भी इन्हें चिन्हित एवं उचित स्थान पर खड़ा करें।

- विज्ञापन -

Latest News