कुल्लू (सृष्टि) : ढालपुर के खेल मैदान में अब शाम के समय भी खिलाड़ी खेलों का आनंद ले सकेंगे। इसको लेकर सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि ढालपुर में दशहरा उत्सव के दौरान लगाई गई हाई मास्क लाइट काफी समय से बंद पड़ी थी, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि जिसको अब शाम 8:00 तक जलाया जाएगा, ताकि खिलाड़ी ढालपुर मैदान में खेलों का आनंद ले सके और क्रिकेट के साथ एथलेटिक्स में भाग लेने वाले खिलाड़ी रात को भी अपनी प्रेक्टिस जारी रख सके।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में खिलाड़ियों में बेहतरीन प्रतिभा है और इस प्रतिभा को और निखारने के लिए युवाओं को अधिक प्रैक्टिस की आवश्यकता हैं। ऐसे में शाम के समय खिलाड़ी अधिक प्रैक्टिस कर सके, इसके लिए इन लाइट को जलाए रखने का फैसला लिया हैं। इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया जा रहा है और क्रिकेट में अब डे नाइट मैच का चरण भी काफी तेजी से बड़ा है, ऐसे में कुल्लू में भी शाम के समय इन लाइटों के माध्यम से ढालपुर में दूधिया रोशनी में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे, ताकि जिला के बाहर होने वाले डे नाइट मैच में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सके। सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि ढालपुर खेल मैदान में लाइट लगाए जाने के बाद यहां पर देर शाम तक भी रोशनी रहेगी।
वहीं खिलाड़ी शिवांश ने बताया कि कुल्लू में खिलाड़ियों को शाम के समय प्रेक्टिस करने में अंधेरा होने के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह लाइट्स लग जाने के बाद वह शाम को भी प्रैक्टिस कर सकेंगे। साथ ही प्रदेश या उसके बाहर होने वाले नाइट मैच में वह बेहतरीन प्रदर्शन भी कर पाएंगे, क्योंकि जिला में इस तरह की सुविधा न होने के चलते खिलाड़ियों को इस तह के मैच में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यहां पर प्रेक्टिस कर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।