गांधी जी के विचार सम्पूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणास्रोत : SDM गुरसिमर सिंह

नूरपुर (पंकज कौशल) : एसडीएम गुरसिमर सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर मिनी सचिवालय में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एसपी अशोक रत्न ने भी माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। एसडीएम ने कहा कि गांधी जी आज भी उतने ही.

नूरपुर (पंकज कौशल) : एसडीएम गुरसिमर सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर मिनी सचिवालय में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एसपी अशोक रत्न ने भी माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। एसडीएम ने कहा कि गांधी जी आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने अपने समय में थे। उनके द्वारा दिये गए सत्य, अहिंसा और त्याग के विचार न सिर्फ देश के लिए बल्कि सम्पूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Jalandhar में सामने आया चौंकाने वाला मामला, 3 सगी बहनों की ट्रंक में मिली लाश

उन्होंने सभी लोगों से अपने जीवन में गांधी जी के आदर्शों का अनुसरण करने तथा उनके द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सफाई को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम ने नगर परिषद के 30 सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा,अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन,पार्षद गौरव महाजन,लिपिक सन्नी शर्मा तथा राजीव कुमार उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें पढ़ेंः खेत जा रहे किसानों को कार ने कुचला, 2 की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

- विज्ञापन -

Latest News