Mahashivratri पर लाखों रुपए के फूलों से सजा गसोता महादेव मंदिर, आज 24 घंटे खुला रहेगा Temple

हमीरपुर : महाशिवरात्रि को लेकर जिलेभर के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए जाएंगे। जिलामुख्यालय से कुछ दूरी पर ग्राम पंचायत गसोता महादेव में गसोता महादेव मंदिर को भी शिवरात्रि के अवसर पर विशेष तौर पर सजाया गया है। गसोता महादेव मंदिर के भक्त चमनेड़ गांव के समाजसेवी प्रकाश चंद्र शर्मा और स्थानीय.

हमीरपुर : महाशिवरात्रि को लेकर जिलेभर के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए जाएंगे। जिलामुख्यालय से कुछ दूरी पर ग्राम पंचायत गसोता महादेव में गसोता महादेव मंदिर को भी शिवरात्रि के अवसर पर विशेष तौर पर सजाया गया है। गसोता महादेव मंदिर के भक्त चमनेड़ गांव के समाजसेवी प्रकाश चंद्र शर्मा और स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने महाशिवरात्रि पर्व पर गसोता महादेव मंदिर को सजाने के लिए लाखों रुपए के फूल मंगवाए हैं जिन्हें शुक्रवार को मंदिर परिसर में लगाने का काम जोरों पर चला हुआ था। मंदिर के प्रधान दूनी चंद ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी को मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा ताकि श्रद्धालु मंदिर में शिवलिंग के संपूर्ण दर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी शनिवार रात को मंदिर में जागरण होगा और 19 फरवरी को सुबह पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

वहीं मंदिर के महंत महामंडलेश्वर राघवानंद महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर के उनके आश्रम में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई तथा श्रद्धालुओं के लिए 15 हजार लिफाफे प्रसाद के पैक कर दिए गए हैं। महंत राघवानंद गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर गसोता महादेव मंदिर विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि को लेकर चार पहर पूजा की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की हर प्रकार की सुविधा के लिए व्यवस्था की गई है। शिवरात्रि को हजारों भक्त यहां भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं।

उन्होंने कहा कि गसोता महादेव लोगों की आस्था का केंद्र हैं और गसोता महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है। गसोता महादेव मंदिर में शिवरात्रि के लिए दिल्ली से फूलों को मंगवाया गया है। जिससे मंदिर के बाहर और अंदर फूलों से सजावट की गई इै। वहीं मंदिर के अंदर महादेव के शिवलिंग को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है। 18 फरवरी को प्रात: आरती होने के बाद चार बजे से श्रद्धालु भगवान भोले नाथ के दर्शन कर सकेंगे।

शिवरात्रि के दिन दूर-दूर से गसोता महादेव मंदिर में हजारों भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। मुख्यत जिन श्रद्धालुओं ने उपवास रखा होता है वे दूध जल और बिल पत्न के साथ विभिन्न फूलों से भोलेनाथ की पूजा करते हैं। क्षेत्न व बाहर के श्रद्धालुओं की गसोता महादेव पर अटूट श्रद्धा है। जो भी भक्त यहां मनोकामना लेकर आते उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। गसोता महादेव मंदिर के साथ शहर व उपमंडलों पर भी शिव मंदिरों को फूल मलाओं के साथ सजाया गया है। नादौन उपमंडल का ऐतिहासिक मंदिर लंबकेश्वर मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए पूरी तरह सजा दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News