खुशखबरी: डाक विभाग ने बढ़ाया डिपॉजिट पर ब्याज, नेशनल सेविंग स्कीम के तहत मिलेगी ग्राहकों को राहत

धर्मशाला (यशपाल दरगेलिया) : भारत में लोगों के भरोसे का पर्याय बन चुके डाक विभाग ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में इजाफा किया है। केंद्रीय वित्त विभाग के निर्देशों पर 31 दिसंबर से 31 मार्च तक की तिमाही के लिए नए रेट आफ इंटरेस्ट तय किए गए हैं। इसमें.

धर्मशाला (यशपाल दरगेलिया) : भारत में लोगों के भरोसे का पर्याय बन चुके डाक विभाग ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में इजाफा किया है। केंद्रीय वित्त विभाग के निर्देशों पर 31 दिसंबर से 31 मार्च तक की तिमाही के लिए नए रेट आफ इंटरेस्ट तय किए गए हैं। इसमें विभिन्न नेशनल सेविंग स्कीम को शामिल किया गया है। ग्राहकों को राहत देते हुए डाक विभाग ने एक साल टाइम डिपोजिट पर नई दरें 6.6 प्रतिशत तय की गई हैं। इससे पहले ये दरें 5.5 प्रतिशत थीं। डाक विभाग ने दो साल टाइम डिपोजिट को भी बढ़ाया है। इसके तहत दो साल डिपोजिट की ब्याज दरों को 5.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया गया है।

इसी तरह तीन साल टाइम पीरियड के लिए दरों को 5.8 से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत किया गया है। पांच साल के लिए इन दरों को 6.7 से 7.0 फीसदी किया गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत भी ब्याज दरों में इजाफा हुआ है। इसके तहत ब्याज दरें 7.6 से 8.0 प्रतिशत की गई हैं। हालांकि सुकन्या समृद्धि का ब्याज वही रखा गया है। इस योजना के तहत ब्याज 7.6 प्रतिशत है। पीपीएफ का ब्याज भी 7.1 ही रखा गया है। किसान विकास पत्र पर भी ब्याज को अब 7.0 से 7.2 प्रतिशत किया गया है।

पैन इंडिया कैंपेन में छाया धर्मशाला मंडल

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 9 और 10 फरवरी को बड़ी मुहिम चली थी। इस मुहिम के तहत देश भर में दस साल से कम आयु की बच्चियों के खाते खोले गए। इस मुहिम को पूरे देश में समर्थन मिला, वहीं धर्मशाला डाक मंडल ने भी इसमें शानदार काम किया। इस मंडल के तहत दो दिन में 2367 खाते खुल गए। इसमें हर जगह लोगों में जोश दिखा।

लोगों को डाक विभाग की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। विभाग अपने ग्राहकों के लिए कई राहतें प्रदान कर रहा है। पैन इंडिया कैंपेन भी हर जगह सफल रहा है। इसमें धर्मशाला डाक मंडल में भी खूब जोश दिखा है-सुरेंद्र पाल, डाक अधीक्षक।

- विज्ञापन -

Latest News