किन्नौरः राष्ट्रीय राजमार्ग 5 नाथपा के पास बीते 5 दिनों से अवरुद्ध है। एनएच व लोकनिर्माण विभाग लगातार राजमार्ग को बहाल करने हेतु प्रयास कर रहे हैं। सरकार राजमार्ग 5 को जल्द बहाल करने को लेकर गम्भीर है और राजस्व मंत्री लगातार एनएच के अधिकारियों के साथ सम्पर्क बनाए हुए हैं। जनजातिय सलाहकार परिषद सदस्य केसर नेगी और सुखदेव नेगी लगातार सड़क बहाली के कार्य को देख रहे हैं और बीते 5 दिनों से नाथपा में विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।
जनजातिय सलाहकार परिषद सदस्य केसर नेगी ने कहा कि नाथपा अवरुद्ध मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। राजस्व बागवानी एवं जनजतीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और विभागों व स्थानीय प्रशासन को जरूरी निर्देश दे रहे हैं। साथ ही नाथपा के पास एनएच का वैकल्पिक मार्ग तैयार हो इसलिए नाथपा डेम साइड एक पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है।
इस पुल के बनने पर लोगों को एनएच बन्द होने पर यातायात में परेशानी नहीं होगी। केसर नेगी ने कहा कि लगातार चट्टानों के गिरने की वजह से सड़क बहाली का कार्य धीमी गति से चल रहा है। सड़क बहाली में लगे मशीनों को ऊपर से आ रहे चट्टानों की वजह से भारी जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। यदि पत्थरों का गिरना बंद हो जाए, तो सड़क बहाली में ज्यादा समय नहीं लगेगा। केसर नेगी ने लोगों से थोड़ा धैर्य रखने की अपील की है।