मलाणा सड़क पर हुआ भारी भूस्खलन, सड़क पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते जहां भूस्खलन के कारण कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। तो वहीं मौसम के साफ होते ही अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा बंद सड़कों की बहाली का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिला कुल्लू की.

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते जहां भूस्खलन के कारण कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। तो वहीं मौसम के साफ होते ही अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा बंद सड़कों की बहाली का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी से मलाणा सड़क भी भूस्खलन के कारण बंद हो गई है। पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा नीचे गिरा है, जिसके चलते यहां से पैदल गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। जिसके चलते मलाणा पंचायत का संपर्क जरी से बिल्कुल कट गया है।

हालांकि मलाणा के लोगों ने यहां पर हाइड्रो पावर कंपनी से भी आग्रह किया था कि वह जल्द से जल्द इस मलबे को हटाए। लेकिन हाइड्रो कंपनी के द्वारा भी सड़क से मलबे को नहीं हटाया गया है। भूस्खलन होने के कारण 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां भी मलाणा की ओर फंस गई है।

- विज्ञापन -

Latest News