हिमाचल प्रदेश सरकार विकास की तरफ अग्रसर है तथा नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा जवाली के अधीन नक्की में तीन करोड़ की लागत से निर्मित विश्रामगृह का लोकार्पण करने उपरांत कही। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में कर्मियों को ओवरटाइम का 100करोड़ रुपए जल्द दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजल की 250बसें व इलेक्ट्रिक बसें खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉओपरेटिव सोसायटीज को कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है तथा इनको ऑनलाइन किया जाएगा जिससे सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार ने चुनावों से पहले 10 गारंटियां दी थीं जिनमें से पांच गारंटियों को पूरा कर लिया गया है तथा चरणबद्ध तरीके से अन्य गारंटियों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब जनता की समस्याओं को घरद्वार सुनकर उनका हल किया जा रहा है। जनता कांग्रेस कार्यकाल से खुश है। इससे पहले उनका जवाली में पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।