विज्ञापन

हिमाचल किसान कांग्रेस चम्बा जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, कई समस्याओं पर हुई चर्चा

हिमाचल किसान कांग्रेस की जिला चम्बा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिले भर के किसानों एवं ग्रामीणों को आ रही समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।

- विज्ञापन -

चम्बा: हिमाचल किसान कांग्रेस की जिला चम्बा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिले भर के किसानों एवं ग्रामीणों को आ रही समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याएं रखते हुए प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग की।

-जंगली जानवरों की समस्या का उठाया मुद्दा

बैठक में उपाध्यक्ष ओ.पी. रणहोतरा ने फसलों को नुकसान पहुंचा रहे बंदरों और जंगली सूअरों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि ये जानवर किसानों की मेहनत को बर्बाद कर रहे हैं, और इस पर रोकथाम हेतु तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।

-उठाऊ पेयजल योजना के अधूरे कार्यों पर चर्चा

संगठन सचिव अमर सिंह ने विकास खण्ड सलूणी की ग्राम पंचायत सूरी में सयूल नदी से प्रस्तावित उठाऊ पेयजल योजना के अधूरे कार्यों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जल संग्रहण टैंक का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है, जिससे विशेषकर गर्मी के मौसम में ग्रामीणों और मवेशियों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों से ग्राम पंचायत सलूणी के गांव कमलेड में अनुसूचित जाति के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है।

सचिव रत्न चंद ने ग्राम पंचायत सूरी के गांव सूरी में जल शक्ति विभाग द्वारा मन्दराला से जलापूर्ति के लिए जल टैंक निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। उपाध्यक्ष माधो राम ने चुराह विकास खण्ड के संतेवा चिल्ली पंचायत के सरेला वार्ड में पानी की पुरानी पाइपलाइन से हो रहे रिसाव की जानकारी दी, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

-महंगे बीज और खाद के कारण किसान परेशान

बैठक में जनक राज ने किसानों की आर्थिक समस्याओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि महंगे बीज और खाद के कारण किसान परेशान हैं। साथ ही, मसरूण्ड डिग्री कॉलेज के बंद होने से गरीब परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

-सोलर फेंसिंग की मांग उठाई

कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन ने पंचायत मंगला में सोलर फेंसिंग की मांग उठाई। ब्लॉक किसान कांग्रेस चम्बा अध्यक्ष चरण सिंह सोनी “बंटू” ने हरदासपुरा कृषि बीज विक्रय केंद्र के वर्षों से बंद होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों को बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदने को मजबूर होना पड़ता है।

-11 केवी बिजली लाइन की खस्ताहाल स्थिति

ब्लॉक अध्यक्ष यासीन मोहम्मद ने पंचायत गडफरी की जलापूर्ति पाइपलाइन में हुए कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाया और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। सचिव सुरेश शर्मा ने ग्राम पंचायत दुर्गठी के वार्डों में 11 केवी बिजली लाइन की खस्ताहाल स्थिति को उजागर करते हुए तारों को बदलने की मांग की।

बैठक के अंत में डॉ. दिनेश कुमार ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि किसानों और ग्रामीणों से जुड़ी सभी समस्याओं को संबंधित विभागों और मंत्रियों के समक्ष रखा जाएगा तथा जल्द समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी पंचायत चुनावों में किसान कांग्रेस एक सक्रिय और निर्णायक भूमिका निभाएगी। यह बैठक न केवल किसानों की आवाज़ बनी, बल्कि यह भी दर्शाया कि हिमाचल किसान कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों की वास्तविक समस्याओं को लेकर कितनी सजग और प्रतिबद्ध है।

Latest News