शिमलाः दादा साहेब फालके फिल्म अवार्ड 2023 में हिमाचल पुलिस का ‘हार्मनी ऑफ पाइन्स’ म्यूजिक बैंड अपना जलवा दिखाएगा। 20 फरवरी को होने वाले अवार्ड कार्यक्रम के लिए ऑफिसियल न्यौता मिला। हिमाचल पुलिस ने अपने पेज पर वीडियो और तस्वीरें सांझा की हैं।
हिमाचल पुलिस का ये ओर्केस्ट्रा बैंड पहले भी कई बड़े प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म कर चुका है। देश के जाने माने रियलिटी शो में भी इस बैंड के सदस्यों ने हिस्सा लेकर अपने हुनर का जलवा बिखेरा था। अब 20 फरवरी को मुम्बई में होने वाले दादा साहेब फालके फिल्म फेस्टिवल में भी ये बैंड परफॉर्म करेगा, जिसको लेकर आज ये न्यौता इन्हें मिला है।