विज्ञापन

4 मार्च से हिमाचल प्रदेश में शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, प्रस्तावित डेटशीट जारी

Himachal Pradesh Board Exams : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित व एसओएस की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 4 से लेकर 23 मार्च तक संचालित होंगी जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 से लेकर 29.

Himachal Pradesh Board Exams : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित व एसओएस की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 4 से लेकर 23 मार्च तक संचालित होंगी जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 से लेकर 29 मार्च तक संचालित की जाएंगी।

10 दिनों के भीतर देने होंगे सुझाव-
शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2024- 25 की 10वीं व 12वीं नियमित एवं एसओएस की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार परीक्षा को लेकर छात्र, अभिभावक, अध्यापक और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग अपने सुझाव 10 दिनों के भीतर प्रेषित कर सकते हैं।

जारी होगी अंतिम डेटशीट-
इसके बाद अंतिम डेटशीट जारी कर दी जाएगी। 10वीं कक्षा की नियमति और एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी। 12वीं की नियमित और एसओएस की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन भी 4 मार्च सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक होगा।

 

Latest News