नाहन में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, की Waqf Board को खत्म करने की मांग

हिंदू संगठनों ने मांग की कि भारत सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करे और प्रदेश में अवैध रूप से बन रही मस्जिदों और मजारों के निर्माण पर रोक लगाए।

नाहन: प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन रैली के बाद यहां हिंदू संगठनों ने सरकार को मांग पत्र भेजा, जिसमें कई मांगें उठाई गई हैं। हिंदू संगठनों ने मांग की कि भारत सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करे और प्रदेश में अवैध रूप से बन रही मस्जिदों और मजारों के निर्माण पर रोक लगाए।

मीडिया से बातचीत करते हुए हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से मस्जिदों का निर्माण हो रहा है, जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण को भी तुरंत गिराया जाना चाहिए। हिंदू संगठनों का यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग बिना पहचान के रह रहे हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं और उनके द्वारा ही इन्हें अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के अंदर अवैध घुसपैठ को रोका जाना चाहिए। देवभूमि संघर्ष समिति महिला विंग की जिला संयोजक सीमा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं, जिस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News