उद्यान विभाग Bharmour द्वारा पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में उद्यान विभाग भरमौर द्वारा विकास खंड भरमौर के पंचायत घर के सभागार हाल में वीरवार को पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उद्यान विभाग भरमौर के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ आशीष शर्मा द्वारा की गई उन्होंने बताया कि विकास खंड भरमौर की.

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में उद्यान विभाग भरमौर द्वारा विकास खंड भरमौर के पंचायत घर के सभागार हाल में वीरवार को पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उद्यान विभाग भरमौर के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ आशीष शर्मा द्वारा की गई उन्होंने बताया कि विकास खंड भरमौर की विभिन्न पंचायतों के 50 किसान -बागवानो के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

यह कार्यशाला 2/3/2023 से 6/3/2023 तक चलेगी जिसमें विभिन्न विषयों पर अलग-अलग वक्ता प्रशिक्षण देंगे व पहले दिन विषय- वस्तु विशेषज्ञ द्वारा पांच दिन में होने वाले प्रशिक्षण के बारे में रूप रेखा दी गई उन्होंने किसानों -बागवानों के लिए मधुमक्खी पालन में आपार संभवानाएं बताई विशेष रूप से आज की युवा पीडी के लिए बेरोजगारी से निपटने के लिए भी यह कार्य उपयुक्त बताया पहले दिन वक्ताओं में डा आशीष शर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ, डॉ मनोहर लाल उद्यान विकास अधिकारी, मोनिका ठाकुर उद्यान प्रसार अधिकारी,समृता शर्मा उद्यान प्रसार अधिकारी व विभागीय स्टाफ व क्षेत्र के 50किसान -बागवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

- विज्ञापन -

Latest News