Rampur में HPMC द्वारा बागवानों से ले चुके हैं अभी तक 50 हजार सेब की बोरियां

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : एचपीएमसी द्वारा रामपुर और आसपास लगते क्षेत्रों से अभी तक 50 हजार सेब की बोरियां बागवानों से खरीद ली है। सेब का सीजन शुरू होने के बाद एचपीएमसी द्वारा रामपुर व आसपास में अपने केन्द्र विभिन्न स्थानों पर खोले जहां पर सेब लेना बागवानों से शुरू किया। ऐसे में अभी तक.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : एचपीएमसी द्वारा रामपुर और आसपास लगते क्षेत्रों से अभी तक 50 हजार सेब की बोरियां बागवानों से खरीद ली है। सेब का सीजन शुरू होने के बाद एचपीएमसी द्वारा रामपुर व आसपास में अपने केन्द्र विभिन्न स्थानों पर खोले जहां पर सेब लेना बागवानों से शुरू किया। ऐसे में अभी तक 50 हजार बोरियां बागवानों से एचपीएमसी द्वारा ली गई है। जानकारी देते हुए एकाउंटेंट एचपीएमसी रामपुर पवन ने बताया कि रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में उनके द्वारा 13 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जहां पर बागवानों से 12 रुपए प्रति किलों के हिसाब से सेब लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 50 हजार बोरियां बागवानों से एचपीएमसी द्वारा ली गई है। मध्यम वर्गीय क्षेत्र में लगभग सीजन समाप्त होने वाला है। अब ऊपरी क्षेत्र में ही सीज चल रहा है। ऐसे में हमारी टीमें लगातार प्रयास कर रहीं हैं कि बागवानों का सेब लिया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले साल बागवानों से 80 हजार बोरियां एचपीएमसी रामपुर कार्यालय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से ली गई थी। इस बार अभी 50 हजार बोरियां ले चुके हैं और अभी सीजन चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस सेब से एचपीएमसी द्वारा जुस, जैम, आचार इत्यादि विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाते हैं। बागवानों से यह सेब सी ग्रेड का लिया जाता है। सरकार द्वारा बागवानों को नुकसान न हो इस उद्देश्य से यह सेब लिया जाता है। इसके बदले में बागवानों को एचपीएमसी द्वारा बागवानों को बागवानी से संबंधित सामान मुहैया करवाया जाता है।

- विज्ञापन -

Latest News