विज्ञापन

जोगिंदर नगर में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश संग निकली भव्य शोभा यात्रा,लोगों ने की पुष्प वर्षा

भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश संग निकली भव्य शोभा यात्रा

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। रामलला के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी। इस भव्य कार्यक्रम में रामभक्तों को आमंत्रित करने अक्षत कलश आज जोगिंदर नगर के विभिन्न खंडों के लिए भेजे गए।इस दौरान शहर लोगों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।इस दौरान धर्म प्रेमियों द्वार अक्षत कलश सिर पर रख कर जोगिंदर नगर बाजार की परिक्रमा की। लोगों ने भगवान श्री राम के जय घोषों के साथ सनातन धर्म मंदिर तक शोभायात्रा निकाली।अयोध्या रामलला मंदिर से आये अक्षत कलश का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा इसके लिए प्रत्येक खंड के लिए कलश भेजा गया।

इस बारे जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला जोगिंदर नगर के अध्यक्ष कर्ण कटोच ने बताया की विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे जोगिंदर नगर जिला में अक्षत वितरण किया जाएगा।उन्होंने बताया की जोगिंदर नगर जिला के लगभग 2 लाख लोगों के बीच विश्व हिंदू परिषद अक्षत लेकर पहुंचेगा साथ में उन्हें भगवान राम का चित्र व पत्रक भी वितरित किया जाएगा।उन्होंने बताया की 22 जनवरी को भगवान राम के अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने के चलते जिला के सभी मंदिरों में हवन एवम पूजा अर्चना का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।इस दौरान अयोध्या के इस भव्य कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव भी दिखाया जाएगा

Latest News