मणिमहेश यात्रा के मद्देनजर समय रहते किए जाएंगे सभी पुख्ता इंतजाम : डा. जनक राज

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : भरमौर -पांगी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक डॉ जनक राज द्वारा द्वारा शनिवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन भरमौर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया गया, जिसमें उपमंडल के सभी पत्रकारों ने भाग लिया पत्रकारों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि गत वर्ष मणिमहेश यात्रा के सभी पुख्ता.

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : भरमौर -पांगी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक डॉ जनक राज द्वारा द्वारा शनिवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन भरमौर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया गया, जिसमें उपमंडल के सभी पत्रकारों ने भाग लिया पत्रकारों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि गत वर्ष मणिमहेश यात्रा के सभी पुख्ता प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे ताकि देश -विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे चाहें वो शौचालय की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था,सडक मार्गो की व्यवस्था, सभी कार्य को समय रहते निपटा लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को मोटे अनाज स्थानीय भाषा में जैसे कोद्रा,फूलण,स्यूल,व अन्य पुरानी फसलों की और ध्यान देना होगा जिसे क्षेत्र के लोग लगभग छोड चुके हैं, जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार भी बढाबा दे रही है। जिनके मार्केट में काफी अच्छे दाम मिलेंगे व किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। उन्होंने कहा क्षेत्र की महिलाओं को भी शैल्फ हैल्प ग्रुप में इसके प्रति अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सके।

उन्होंने भरमौर उपमंडल में में बंद पडी स्ट्रीट लाईटों व सोलर को तुरंत चालु करने की बात भी कहीं और क्षेत्र के मधुमक्खी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने व शहद को अपने लोकल ब्रांड में में बेचने पर स्थानीय लोगों को लाभ होने की बात भी कहीं। उन्होंने क्षेत्र में मछली पालन को बढ़ावा देने की बात भी कहीं व क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को गति दिए जाने की बात भी कहीं। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद सदस्य खणी वार्ड अनिल ढकोग व पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News