धार्मिक नगरी मैड़ी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 50 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए नतमस्तक

अम्ब : बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में चल रहा होला मोहल्ला मेला में रविवार को श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा। रविवार को अवकाश के चलते मैड़ी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे होला मोहल्ला मेला अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चहल-पहल भी बढ़ रही है।.

अम्ब : बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में चल रहा होला मोहल्ला मेला में रविवार को श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा। रविवार को अवकाश के चलते मैड़ी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे होला मोहल्ला मेला अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चहल-पहल भी बढ़ रही है। शनिवार शाम से ही मैड़ी में बाबा बड़भाग सिंह के दर्शन के लिए श्रद्धालु जुटना शुरू हो गए थे। रविवार सुबह होते-होते मेला क्षेत्र में तिल धरने की जगह भी नहीं बची थी। रविवार को 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चरण गंगा में स्नान करने के उपरांत बाबा बड़भाग सिंह, मंजी साहिब, वीर नाहर सिंह के मंदिर में माथा टेका और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए मन्नत मांगी। पंजाब प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं ने मैड़ी में डेरा जमा लिया है।

श्रद्धालुओं के ठरने के लिए बनाए गए टेंट भर गए है। श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हैं। धार्मिक संस्थाओं के प्रबंधकों ने भी अपने स्तर पर श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने पीने सहित अन्य सुविधाओं का इंतजाम किय हुआ था। साथ ही प्रशासन की तरफ से भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट, पाकिर्ंग, शौचालयों व स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले के दौरान श्रद्धालुओं को परोसी जाने वाली खाद्य सामग्री और पीने के पानी की समयसमय पर जांच की जा रही है।

जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग की तरफ से पेयजल और विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप चल रही है। जल शक्ति विभाग द्वारा जल स्नेतों की क्लोरिनेशन के साथ-साथ चिन्हित स्नेतों से ही जलापूर्ति सुनिश्चित जा रही है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मेला क्षेत्र के चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी चलाया जा रहा है। निशान साहब चढ़ाने के लिए तैयारियां मेले के पहले दिन ही शुरू हो जाती है। निशान साहब के बदले हुए कपड़े की कतर्न को श्रद्धालु अपने साथ ले जाना शुभ मानते है।

पंजे का प्रसाद 9 मार्च की मध्यरात्रि 2 बजे किया जाएगा वितरित

मैड़ी में अब तक की व्यवस्था देखकर कहा जा सकता है कि मेला क्षेत्र में तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं। शायद उसी का नतीजा है कि अभी तक मेला भी शांतिपूर्ण ढंग से चल है। बाबा बड़भाग सिंह सहित मैड़ी के विभिन्न धार्मिक स्थलों बैरी साहिब, मंजी साहिब, चरण गंगा वीर नाहर सिंह व कुज्जासर धार्मिक स्थल विशेष हैं। निशान साहब चढ़ाने की रस्म 7 मार्च को होगी तथा पंजे का प्रसाद 9 मार्च की मध्यरात्रि 2 बजे वितरित किया जाएगा।

साफ सफाई का रखा जा रहा है खास ध्यान

एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने बताया कि मैड़ी स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह समेत अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। मेला शांतिपूर्ण ढंग से चल है।

ा्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

ए.एस.पी. प्रवीण धीमान ने बताया कि श्रद्धालुओं कि तादाद बढ़ते ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की है। श्रद्धालु कतारों में दर्शन करने जा रहे है उनके आने व जाने के मार्ग अलग -अलग रखी है ताकि एक स्थान पर अधिक भीड़ न जमा हो मेला शांति पूर्ण ढंग से आगे बढ़ रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News